50 मोटिवेशन शायरी यह आपको और भी मजबूत बनाएंगे आपके लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए आइए और पढ़िए
यह मोटिवेशन शायरी आपको आपके लक्ष्य की ओर आकर्षित करने में मदद करेंगेदोस्तों जब भी हम अपने लक्ष्य से भटकते हैं या फिर कभी कमजोर होते हैं तो
हम मोटिवेशन शायरी वीडियो का सहारा देते हैं यह सहारा आपको आपके लक्ष्य तक पहुंचा देता है क्योंकि यह सिर्फ शायरी ही नहीं जिंदगी हकीकत होती है तो चलिए दोस्तों देर न करते हुए आपको इन शायरी को पढ़ाते हैं
50 Top motivation shayri
- अगर आपको कुछ करना है तो पहले खुद को मजबूत बनाएं
- जब तक मैं अपने लक्ष्य पर डटे रहूंगा तब तक और सफलता मुझे पकड़ भी नहीं सकते
- जिंदगी में जब भी मैं गिरूगा तो मैं रुकूंगा नहीं तब हिम्मत के साथ उठूंगा
- जिस कार्य को मैं करूंगा उसका ले में अपना पूरा सहयोग करूंगा जैसे कि हम जो बोते हैं उसे काटते भी हैं
- जिंदगी में कभी गिरने से मत डरो भले ही आप ग्रुप पर चलने की हिम्मत रखो
- जो आपके पास है उसे कुछ पाने की कोशिश करो जो है हमेशा उस में खुश रहो
- अपनी हर सुबह एक नए दिन की शुरुआत शुभ विचारों के साथ करो
- हमारी सबसे बड़ी कमजोरी जिसे हम ठोकर खा कर छोड़ देते हैं उससे कभी मत डरो ठोकर खाकर मनुष्य को नया रास्ता मिलता है
- हमेशा कुछ नया सीखो कुछ नया उत्पन्न करो
- एक अच्छा कार्य करने के लिए आपको एक अच्छी सोच रखनी होगी
- जब तक आप कठिन कार्य नहीं करोगे तब तक वह कार्य सरल नहीं बनेगा
- एक कायर किसी व्यक्ति को माफ नहीं कर सकता किसी व्यक्ति को माफ करने के लिए बहादुर व्यक्ति की जरूरत है
- बिना दिमाग को एकत्रित किए आप किसी भी बड़े काम को नहीं कर सकते
- आप की सबसे बड़ी गलती आपकी सबसे बड़ी सफलता की ओर ले जाएगी
- जिस काम को आप करें पहले उस काम को आप अपना काम और उसे पसंद करें
- आपके पास जो समय है उसको कभी बेकार ना गवाएं
- किसी भी कार्य को करने के लिए बहाना कभी ना बनाए
- सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग
- आप तब तक नहीं हार मानोगे तब तक आप की हार नहीं हो सकती
- अपने अहंकार को हमेशा नियंत्रण मैं रखें जितना कम है हंकार आप में होगा उतना आप अच्छे विचारों की ओर बढ़ेंगे
- जब तक आप सपने नहीं देखेंगे तब तक आपके सपने साकार नहीं होंगे
- सपने देखे सपने विचारों में बदलते हैं और सच्चाई बनकर उतरते हैं
- हमेशा अपने समय की कीमत को समझें समय बहुत मूल्यवान है
- महान कार्य कभी ताकत से नहीं बल्कि बुद्धिमानी से होता है
- अगर आप अपनी जिंदगी अपने तरीके से नहीं जिएंगे तो लोग आपको अपने तरीके से चलाएंगे
- आपको दूसरों के इशारों पर नहीं बल्कि दूसरों को अपने इशारों पर चलाना है
- अगर आप सपने देखेंगे तो सपने को आप हकीकत बना सकते हैं
- डर सबसे बड़ी कमजोरी है और डर को कभी अपनी कमजोरी मत बनाओ
- अगर आपको दूसरों को अपने इशारों पर चलाना है तो दूसरों को कभी अपनी कमजोरी मत बताओ
- जिंदगी में कभी कोशिश करना मत छोड़ो क्योंकि जब तक कोशिश है तब तक हमेशा कुछ नया है
- अगर आप उतना ही करते हैं जितना हमेशा करते आए हैं तो आपको हमेशा उतना मिलेगा जितना मिलता आया है
- केवल वही काम असंभव है जो अब तक आपने शुरू नहीं किया
- सबसे हमेशा प्रेम की भावना रखें प्रेम से दुश्मन को भी जीता जा सकता है
- ना तो आप बीते कल की सोचा ना आने वाले कल की जो है वह आज है और आज को जिओ
- जब आप सफलता हासिल करेंगे तब आपको पता चलेगा जो आज मैं हूं अपनी असफलता की वजह से
- हमेशा गिर कर उठना सीखे
- कभी किसी पर ध्यान ना दें कि कौन क्या करता है हमेशा अपने काम पर ध्यान दें
- हमेशा जिंदगी में अपने लक्ष्य पर ध्यान दें कि आपको अपने लक्ष्य से कोई भटका ना दे
- हमेशा किसी के बारे में मत सोचो कि वह अच्छा नहीं है
- अगर तुमने चमत्कार नहीं देखे तो खुद चमत्कार बन जाओ
- अपनी समस्याओं को यहां अनुमति मत दो कि वह आपको हरा दे
- इस जीवन को काटो मत तो तरक्की करो
- तुम्हारी अदाा तुम्हारी योग्यता नहीं तुम्हारी ऊंचाई निश्चित करती है
- खुशी हमारी मंजिल नहीं होती है तो जीवन का एक तरीका होता हैै
- भले ही धीरेे चलो मगर खड़ेे होने से डरो
- जिंदगी कोई वजह नहीं है यह युद्ध का मैदान है अगर आप इस में सफल होना चाहते हो तो लगातार मेहनत करते रहो
- अपनी ताकत सही कामों से लगाए और 1 दिन आप जरुर सफल होंगे
- बैठे से तो बैगार भली
- समय प्रकृति की देन है जो बाधाएं आती है वह भी प्रकृति की देन है
दोस्तों में उम्मीद कर दूंगी आपको यह मोटिवेशन शायरी पसंद आई होंगी
और इससे आपकी मदद अवश्य होगी
अगर आपको किसी और टॉपिक के बारे में जानकारी लेनी है
तो मुझे कमेंट बॉक्स में बताएं मैं
आपके लिए उस विषय के बारे में लिखूंगी आर्टिकल और
आप सभी के साथ यह शेयर करें क्या पता किसी को इसकी जरूरत हो
और आपका एक शेयर किसी की मदद करें तो जल्दी से इसे शेयर करें
Good shayaries.. Dolly ji
ReplyDelete