"एक बार जरूर पढ़ें इसे पढ़ने के बाद शायद आप जो करना चाहते हैं वह कर सकेंगे बिना रुके यह कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी"
आपने आज तक बहुत सारी मोटिवेशनल कहानी पढ़ी होंगी स्पीच पढ़ी होंगी
पर एक बार इसी पड़ी जो कि आपकी जिंदगी बदल सकती है इसे पढ़ कर जो आप करना चाहते हैं
उसे करने का जुनून और चाहत बढ़ेगी अगर आप भी जिंदगी में कुछ करना चाहते हैं
तो वह आसानी से कर सकेंगे क्योंकि कुछ
भी असंभव नहीं है जो भी आप करना चाहते हैं वह आपके अंदर हैं
सब कुछ संभव है एक बार इस कहानी को पढ़ है फिर आप भी कहेंगे सब कुछ संभव है सब कुछ संभव है .
(World's best motivation)
यह कहानी है 1938 की कैरली नाम के एक आदमी की और वह
उस कंट्री का बेस्ट पिस्टन शूटर था जितनी भी नेशनल चैंपियनशिप हुई थी
उस कंट्री में उसको वह जीत चुका था और सबको ऑलमोस्ट भरोसा था कि 1940 में जो
ओलंपिक होने वाली है उस में गोल्ड मेडल कैरली को ही मिलेगा उसने सालों से ट्रेनिंग करी थी
उसका एक ही सपना था एक ही गोल था सिर्फ एक ही फोकस था
मुझे अपने इस हाथ को दुनिया का बेस्ट सूटिंग हैंड बनाना है बेस्ट बनाना है बेस्ट बनाना है
दुनिया का बेस्ट सूटिंग हैंड और वह इसमें कामयाब हो गया उसने बना लिया बेस्ट सूटिंग हैंड
सिर्फ 2 साल के अंदर 1938 में आर्मी का एक ट्रेनिंग कैंप चल रहा था
क्योंकि वो आर्मी में था उसके साथ एक एक्सीडेंट हुआ किसी हाथ में जिससे उसे गोल्ड मेडल जीतना था
उसमें एक हैंड ग्रेनेड फट गया था और उसका वह हाथ चला गया जिससे उसे गोल्ड मेडल जीतना था
उसका वह फोकस चला गया उसका वो सपना सब खत्म हो गया उसके पास दो रास्ते थे
एक यह कि वह पूरी जिंदगी रोता रहे कहीं जाकर छुप जाए या उसका जो सपना का उसका जो फोकस था
जो गोल था उसको वह पकड़ कर रखें उसने उस पर फोकस किया जो सपना उसने देखा था
उसने अपने उस गोल को पकड़ रखा उसने उस पर फोकस किया जो उसके पास था
और क्या था उसके पास में उसका लेफ्ट हैंड जिससे वह लिख भी नहीं सकता था
उसका एक महीने तक हॉस्पिटल में इलाज चला उसके उस हाथ के लिए
और फिर 1 महीने बाद उसने ट्रेनिंग शुरू कर दी अपने उस हाथ की जिससे वह लिखने नहीं सकता था
ट्रेनिंग के 1 साल बाद वह फिर वापस आया मतलब की 1939 में
नेशनल चैंपियनशिप हो रही थी वहीं पर और बाकी भी बहुत सारे पिस्टन शूटर थे
वहां पर सब ने उसको उसके पास जाकर बधाई दी और कहा यह होती है
हिम्मत इतना सब कुछ होने के बाद भी तुम यहां पर आए हो हमको देखने और हौसला बढ़ाने
किसी को नहीं पता था कि वह अपनी 1 साल से ट्रेनिंग कर रहा है अपने लेफ्ट हैंड की
1 साल की ट्रेनिंग के बाद वह आया है
और उसने जवाब दिया कि
मैं यहां पर तुम्हें देखने और हौसला बढ़ाने नहीं आया बल्कि तुमसे comption करने आया हूं
तैयार हो जाओ और कंपटीशन हो रहा था बाकी सब Compite kar रहे थे
अपने best hand se और यह सिर्फ अपनेonly hand से
Only hand से
कौन जीता only hand ओनली हैंड जीता लेकिन
वह फिर भी यहां नहीं रुका क्योंकि उसे इस कंट्री का बेस्ट फ्रेंड नहीं बनाना था
बल्कि पूरी दुनिया का बेस्ट हैंड बनाना था
उसने अपना सारा फोकस उठा कर डाला 1940 पर जब ओलंपिक होने वाले थे
लेकिन 1940 के ओलंपिक कैंसिल हो गईworld war की वजह से लेकिन उसने अपना
सारा फोकस फिर से 1944 पर डाला लेकिन 1944 में जो ओलंपिक होने वाले थे
वह भी कैंसिल हो गईWorld War की वजह से उसने
अपना सारा फोकस उठा 1948 पर डाल दिया 1938 में उसकी age थी 28
और 1948 में उसकी age thi 38
और जो youngers से आते हैं comptite करने उनसे comption करना और
भी मुश्किल हो जाता है लेकिन मुश्किल नाम का यह वर्ड था ही नहीं उसकी डिक्शनरी में
और वह गया पूरे वर्ल्ड के shooters आए थे और वह सब अपने best hand क्या कर रहे थे
लेकिन वह अपने सिर्फ ओनली हैंड से कर रहा था और कौन जीता
"the man with you only hand "
लेकिन वह तब भी नहीं रुका 1952 ओलंपिक्स और कौन जीता
कैरली 4 साल बाद दोबारा से पूरी की पूरी history को बदल कर रख दिया
इस पार्टी कूलर कंपटीशन में लगातार किसी ने भी दो गोल्ड मेडल किसी ने भी नहीं जीते
आप किसी भी यू सर के पास चले जाओ उसके पास लिस्ट होगी
कि मैं इस वजह से नहीं कर पाया इस वजह से नहीं जा पाया बहुत लंबी लिस्ट होगी लेकिन
वह विनर के पास चले जाओ उसके पास हजार वजह ना करने की जो वह करना चाहता है
लेकिन कोई एक वजह होगी जो वह करना चाहता है और वह कर जाएगा
तू दोस्तों आपको इस कहानी से पता चल गया होगा कि ऐसा कुछ भी नहीं है
जो आप ना कर सके हजार वजह होती है ना करने की लेकिन उसमें से आप की एक वजह तो होगी
जिसकी वजह से अब वह करोगे जो आप करना चाहते हो बस एक वजह कोई भी बहाने नहीं
और फिर देखना आप 1 दिन कर जाओगे हमारी
इस कहानी से आपको क्या सीख मिली
हमें कमेंट में जरूर बताएं
आपके कमेंट का इंतजार रहेगा
और सब के साथ शेयर करें ताकि सबको आगे बढ़ने का हौसला मिले इससे धन्यवाद
Comments
Post a Comment
If you have doubts, please let me know