"गलत ढंग से लगाया गया काजल पूरे चेहरे का सौंदर्य विरार देता है इसे लगाने का सही तरीका जानना जरूरी है"......
किसी भी तरह का मेकअप हो किसी भी मौके के लिए आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए काजल जरूरी है इससे आंखों
की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है मगर गलत ढंग से लगाया गया काजल पूरे चेहरे का सौंदर्य भी बिगाड़ देता है इसलिए
काजल लगाने का सही तरीका जानना जरूरी है आंखों पर दाग मुक्त काजल लगाने के लिए हमें काजल लगाने की भिन्न-
भिन्न तरीकों को जाना आवश्यक है आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रही हूं
जिनकी मदद से आप अपने आंखों पर लगे काजल को फैलने से रोक सकती हैं
1. चेहरे पर मेकअप लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छी
तरह साफ कर ले ऑइली पलकों से अतिरिक्त ऑल खत्म
करने के लिए आप आंखों के आसपास पुनर से साफ करें
इससे आपकी आंखों की चमक को ज्यादा समय तक बनी रहेगी
2. अधिकतर महिलाएं का जल को आंखों के भीतरी कोने से
बाहर की तरफ लगाती हैं हमारी आंखों का भीतरी कौन है
गीला होने के कारण इस तरीके से काजल पेंसिल गीली हो
जाती है इसीलिए काजल को बहरी तरफ से लगाते हुए अंदर
के कोनो की तरफ ले जाए जैसे जैसे आप भीतर के कोने की
तरफ बढ़ने लगे वैसे वैसे काजल के स्ट्रोक को कम कर दी जाए
3. अपनी आंखों के काजल को लंबे समय तक बरकरार रखने के लिए काजल के रंग के शैडो काही आईशैडो का इस्तेमाल करें इसके लिए एक फ्लैट ब्रश और उस पर आईशैडो लेकर काजल पर इस्तेमाल करें ऐसा करने से काजल अपनी जगह पर टिका रहेगा
4. आंखों से पानी निकलने से भी आप का काजल फैल जाता
है ऐसे में आप जेल आई लाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं
ब्रश की मदद से काजल लगाने से आपकी आंख है सुपर
स्टिक हो जाती हैं और आपकी आंखों का काजल स्मार्ट प्रूफ हो जाता है
5. अगर आप की आंखों से अधिक पानी निकलता हो तो
काजल को भीतरी कौन हो पर लगाना छोड़ दें क्योंकि भीतरी
होने पर काजल लगाने से यह अधिक फैल जाता है काजल के
डार्क कोर्ट को बीच में लगाएं और फिर उसे बाहर ही तरफ को
लगाए और भी तेरी तरफ को अलका लगाएं ऐसा करने से काजल पहले कभी नहीं और यह सीधा लगेगा
6. आपकी नाक के अलावा आपकी पलकों और आंखों की
कोनो पर भी ऑयल निकलता है जिसे आप पाउडर से बचाव
कर के काजल को फैलने से रोक सकती है
7. काजल को फैलने से रोकने के लिए आंखों को साफ करने
के लिए रुई हमेशा आपके साथ रखें या वेट टिश्यू पेपर की
मदद से आंखों के कोनों से आने वाला अतिरिक्त काजल या
पानी को आप साफ कर सकती हैं
अगर ऊपर बताए गए ट्रिक्स का सही ढंग से इस्तेमाल करने के बाद भी आप का काजल फैल रहा है या सही तरीके से नहीं
लग पा रहा है तो फिर यह समझ लीजिए कि आप गलत काजल का इस्तेमाल कर रही है ऐसे में आपको इस्तेमाल आप
को इस्तेमाल करना चाहिए वाटर प्रूफ काजल जो बिल्कुल भी फैलता नहीं है और लंबे समय तक टिका भी रहता है
आपको यह टिप्स पसंद आई मैं तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और शेयर करना ना भूले यह यहीं पर खत्म होता है धन्यवाद......
Comments
Post a Comment
If you have doubts, please let me know