"भौतिक भूगोल क्या है इसके विषय क्षेत्र की विवेचना कीजिए भौतिक भूगोल को परिभाषित कीजिए"
भौतिक मूल एक ऐसा विषय है जो विद्यार्थियों के लिए अन्य सभी के लिए सहायता करता है इसके जरिए हम हमारी पृथ्वी
के बारे में और पर्यावरण के बारे में जानते हैं यह भौतिक भूगोल कक्षा 12वीं क्लास के विद्यार्थियों के लिए भी और बीए
के छात्रों के लिए तथा अन्य विद्यार्थियों के लिए भी लाभप्रद है तू इसके बारे में हम जानते हैं
......"भौतिक भूगोल की प्रकृति"......
भूगोल विषय को स्थानों का विज्ञान माना जाता है भूगोल में पृथ्वी के विभिन्न भागों में मिलने वाले विभिन्नता का वैज्ञानिक अध्ययन किया जाता है पृथ्वी पर मिलने वाले विभिन्नओं के लिए या तो प्राकृतिक कारक उत्तरदाई होते हैं मानवीय
क्रियाकलाप यही कारण है कि भूगोल में प्राकृतिक कारकों द्वारा उत्पन्न विविधताओं का अध्ययन करने के लिए भौतिक भूगोल तथा मानवीय कारकों द्वारा उत्पन्न विविधताओं का अध्ययन करने के लिए मानव भूगोल नामक दो शाखाओं का जन्म हुआ भौतिक भूगोल मे भूसतह कि प्राकृतिक
भिन्नताओ का अध्ययन किया जाता है यहां यह स्पष्ट कर देना आवश्यक है कि भूसतह में भूमि के सभी तत्व स्थल जल तथा वायु समाहित है यही नहीं वह सतह पर निवास करने वाले जीव धारियों को भी इससे अलग नहीं किया जा सकता
भौतिक भूगोल की एक वैज्ञानिक विषय के रूप में स्थापना 18वीं शताब्दी के मध्य में जर्मन भूगोलवेत्ता ओं के भौगोलिक
अध्ययनों के साथ हुई 19वीं शताब्दी में भौतिक भूगोल को वैज्ञानिक स्वरूप प्रदान करने वाले भूगोलवेताओं में
रिटर पेशेल रिचथोफिन तथा पेंक नामक जर्मन भूगोलवेताओ
योगदान उल्लेखनीय रहे हैं बीसवीं शताब्दी में भौतिक भूगोल
के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले भूगोलवेत्ता मैं जेडब्ल्यू पॉवेल जीके गिलबर्ट इर्विन रेज तथा रिचार्ड रसेल महत्वपूर्ण है
रिटर पेशेल रिचथोफिन तथा पेंक नामक जर्मन भूगोलवेताओ
योगदान उल्लेखनीय रहे हैं बीसवीं शताब्दी में भौतिक भूगोल
के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले भूगोलवेत्ता मैं जेडब्ल्यू पॉवेल जीके गिलबर्ट इर्विन रेज तथा रिचार्ड रसेल महत्वपूर्ण है
"आर्थर होम्स " ने अपनी पुस्तकों प्रिंसिपल्स ऑफ फिजिकल ज्योग्राफी में लिखा है कि भौतिक पर्यावरण का अध्ययन विषय में भौतिक भूगोल का अध्ययन है जो ग्लोब के धरातलीय उच्चावच सागर हो तथा महासागरों तथा वायु के अध्ययनों को भौतिक भूगोल में सम्मिलित करता है
"ए एन स्ट्राहलर" ने अपनी पुस्तक इंट्रोडक्शन ऑफ़ फिजिकल ज्योग्राफी मैं लिखा है कि भौतिक भूगोल सामान्य
रूप से कई भू वैज्ञानिकों के समन्वय का अध्ययन है जो मानव के वातावरण की प्रकृति पर सामान्य रूप से प्रकाश डालते हैं
ए का मत है कि भौतिक भूगोल स्वयं में यद्यपि विज्ञान की स्पष्ट शाखा नहीं है परंतु यह भूतल पर मुख्य रूप से वातावरण
की स्थान विषय को भिन्नता पर चयनित भू विज्ञान के आधारभूत सिद्धांतों का संकलन है
भौतिक भूगोल के बारे में और भी जानकारी हम आपको अगले आर्टिकल में देंगे इस आर्टिकल में यह आर्टिकल यहीं पर खत्म होता है कृपया इसे शेयर करें और कमेंट में अपनी राय जरूर दें धन्यवाद
Comments
Post a Comment
If you have doubts, please let me know